हिमाचल विधानसभा के मुख्य द्वार पर अराजक तत्वों ने लगाए खालिस्तानी झंडे तो मचा हड़कंप, सिसोदिया के निशाने पर BJP: हिमाचल प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर लगे मिले खालिस्तानी झंडे, जिसके बाद मच गया सूबे में हड़कंप, इस घटना को लेकर प्रदेश भाजपा सरकार आई विपक्ष के निशाने पर, आगामी विधानसभा में चुनाव के लिए जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने साधा बीजेपी पर निशाना, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा– ‘बीजेपी एक ‘गुंडे’ को बचाने में लगी रही और उधर कोई विधानसभा पर लगा गया खालिस्तानी झंडा, जो सरकार विधानसभा की सुरक्षा नहीं कर पाई है, वो कैसे बचाएगी जनता को, ये है पूरी तरह से हिमाचल की आबरू का मामला, ये देश की सुरक्षा से भी है जुड़ा हुआ, बीजेपी सरकार पूरी तरह से हुई है फेल,’ वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की इस कृत्य की निंदा, उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की कायराना हरकत की निंदा, घटना की जांच कराने के दिए आदेश, कहा– दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई’
RELATED ARTICLES