गहलोत सरकार की किसानों को एक और बड़ी राहत, अब 30 जून तक करा सकेंगे फसली ऋण जमा: राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, फसली ऋण जमा करवाने की आखिरी तारीख को 30 मार्च से बढ़ाकर किया 30 जून, खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ‘राजस्थान सरकार के सहकारी बैंकों से लिए गए अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋणों को जमा करवाने की अन्तिम तारीख थी 31 मार्च, अब इसे बढ़ाकर 30 जून तक करने का किया है फैसला, इस निर्णय से किसानों को ब्याजमुक्त ऋण भुगतान के लिए दो महीने का मिल सकेगा अतिरिक्त समय, साथ ही उन्हें नहीं देना होगा कोई ब्याज भी, ऋण चुकाने पर ये किसान आगे ऋण लेने के लिए भी हो सकेंगे पात्र,’ सहकारी बैंक के अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण को जमा कराने की तारीख बढ़ाने को लेकर प्रदेश के किसान लगातार गहलोत सरकार से कर रहे थे मांग
RELATED ARTICLES