पंजाब में चन्नी होंगे कांग्रेस के ‘सरदार’, 100 दिन के काम से चलाया जादू, सिद्धू अपनी हरकतों से साइडलाइन!: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के CM चेहरे पर चल रहा विवाद खत्म होने की ओर, सूत्रों का दावा- कांग्रेस आलाकमान ने नाम कर लिया तय, मौजूदा CM चरणजीत सिंह चन्नी ही कांग्रेस की ओर से होंगे अगले नाम, 10 फरवरी से पहले की जा सकती है इसकी घोषणा, चुनाव में किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए कांग्रेस उठाने वाली है यह कदम, पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होनी है वोटिंग, पिछली बार 2017 में राहुल गांधी ने वोटिंग से ठीक 10 दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को बनाया सीएम उम्मीदवाल, कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी के सरकार की 100 दिन की परफोर्मेंस को बनाया आधार, कांग्रेस की स्थिति पहले से हुई है बेहतर, भारी उथल- पुथल के बीच चन्नी ने जिस तरह से पंजाब में कांग्रेस को संभाला है और अपनी गढ़ी है इमेज, उससे कांग्रेस के पक्ष में हुआ है माहौल, कुछ ही दिन पहले PM मोदी की सुरक्षा चूक जैसे भारी सियासी उथल-पुथल के बीच भी चन्नी ने अपनी नेतृत्व क्षमता से किया था प्रभावित, चरणजीत सिंह चन्नी है सिख समुदाय के साथ ही हिंदुओं में भी सॉफ्ट चेहरा, चन्नी के चेहरे पर दलित समुदाय का समर्थन मिलने की उम्मीद, दूसरी तरफ सिद्धू के स्वभाव को लेकर पार्टी है आशंकित, वह कब क्या बोल जाएं किसी को नहीं होता है पता, सिद्धू से जुड़े विवादों से भी बचना चाहती है पार्टी, सिद्धू का चंचल स्वभाव पार्टी के लिए बन सकता है मुसीबत

पंजाब में चन्नी होंगे कांग्रेस के 'सरदार'
पंजाब में चन्नी होंगे कांग्रेस के 'सरदार'
Google search engine