NRC पर केन्द्र सरकार का बड़ा बयान, देशभर में NRC लागू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं: केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर में अभी तक राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करने पर नहीं लिया है कोई फैसला, ये अहम जानकारी गृह मंत्रालय ने दी संसद में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में पूछे एक सवाल के जवाब में कहा- अभी जनसंख्या रजिस्टर (NPR) अपडेट करने का चल रहा है काम, NRC के विरोध में हुए थे देशभर में जमकर प्रदर्शन, जनगणना 2021 पर पूछे गए एक सवाल पर बोले गृह राज्यमंत्री नित्यानंद- जाति के आंकड़े जारी करने का फिलहाल नहीं है कोई प्रस्ताव, आगामी जनगणना होगी पहली डिजिटल जनगणना, आंकड़ों के संग्रह के लिए मोबाइल एप और एक जनगणना पोर्टल किया गया है विकसित

NRC पर केन्द्र सरकार का बड़ा बयान(FILE PHOTO)
NRC पर केन्द्र सरकार का बड़ा बयान(FILE PHOTO)

Leave a Reply