‘किसानों के प्रति केंद्र सरकार का दृष्टिकोण है नकारात्मक व विध्वंसकारी- पायलट’: सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर की गई टिपण्णी को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साधा केंद्र पर निशाना, ट्वीट कर कहा-कृषि विरोधी काले कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी दर्शाती है कि कृषि क्षेत्र व किसानों के प्रति केंद्र सरकार का दृष्टिकोण नकारात्मक व विध्वंसकारी है, केंद्र सरकार को अन्नदाताओं की भावनाओ का सम्मान करते हुए लेने चाहिए तीनों काले कानून तत्काल वापिस, सुप्रीम कोर्ट ने आज हुई सुनवाई में केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि ‘तीनों कानून या तो आप रद्द करें, नहीं तो हम कर देंगे’

'Central government's attitude towards farmers is negative and destructive - pilot'
'Central government's attitude towards farmers is negative and destructive - pilot'

Leave a Reply