गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों को केंद्र ने दी अतिरिक्त सुरक्षा, घरों के बाहर CRPF के जवान तैनात: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार की हुई एंट्री, महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरे शिवसैनिकों ने बागी विधायकों पर की तोड़फोड़ तो केंद्र सरकार ने बागी विधायकों के घर के बाहर लगाई CRPF की टुकड़ी, बागी विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार के साथ साथ केंद्र से भी की थी अपनी सुरक्षा की मांग, अब इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लिया गया है बड़ा फैसला, शिंदे गुट के 16 विधायकों के घरों पर केंद्र सरकार ने कराई सुरक्षा मुहैया, हालांकि महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि हमारी तरफ से किसी भी बागी विधायक की सुरक्षा में नहीं की गई है कटौती, पिछले करीब एक हफ्ते से एकनाथ शिंदे के साथ करीब 40 विधायक ठहरे हैं गुवाहाटी में, बागियों को मनाने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार कर रही है पूरी कोशिश लेकिन अब तक नहीं बनी है बात, अब इस सियासी संग्राम में शिवसेना बागी विधायकों के खिलाफ कर रही है एक्शन लेने की तैयारी