CEC सुशील चंद्रा, आय़ुक्त राजीव कुमार कोरोना संक्रमित, वर्क टू होम कर रहे हैं दोनों अधिकारी: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार कोरोना संक्रमित, चुनाव आयोग के शीर्ष दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप, हालही में CEC बने हैं सुशील चंद्रा, फिलहाल दोनों अधिकारी हैं होम क्वारंटीन, संक्रमण के दौर में भी दोनों अधिकारियों ने चुनाव संबंधी काम रखा है जारी, दोनों अधिकारी घर से ही वर्चुअली मीटिंग में हो रहे हैं शामिल, लगातार अपने अधिकारियों से वीडियो कॉल के जरिए बना रखा है संपर्क, पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का होना है मतदान, आयोग के पास आई हैं 19 हजार से ज्यादा शिकायतें, इनमें 8 अप्रैल तक बची थी केवल 99 शिकायतें, बंगाल के सियासी रण में राजनीतिक दल लगातार आयोग को कर रहे हैं शिकायतें,

CEC सुशील चंद्रा, आय़ुक्त राजीव कुमार कोरोना संक्रमित
CEC सुशील चंद्रा, आय़ुक्त राजीव कुमार कोरोना संक्रमित

Leave a Reply