RJD एमएलसी सुनील सिंह को लेकर बैंक पहुंची CBI की टीम, लाकर्स की करेगी जांच, बढ़ेंगी मुश्किलें!: बिहार की सियासत से जुड़ी खबर, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अब CBI के निशाने पर राजद नेता, बुधवार को शुरू हुई CBI की छापेमारी गुरूवार को भी रही जारी, गुरुवार को आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची बैंक जहां हैं उनके लॉकर, पटना के एसके पुरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है सुनील सिंह का लॉकर और CBI की टीम कर रही है इसकी जांच, इसके बाद CBI एक अन्य बैंक के लॉकर की भी करेगी जांच, बता दें कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की लालू परिवार से हैं काफी नजदीकियां, सुनील सिंह हैं राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई, कुछ दिनों पहले लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव पर भी सीबीआई ने कसा था शिकंजा, बुधवार को हुई छापेमारी में सीबीआई को कई चीजें मिली, खुद सुनील सिंह ने बताया कि उनके बेटे के लैपटॉप का हार्ड डिस्क, पत्नी के नाम से बंगला है उसके कागजात सीबीआई की टीम ले गई है, इसके अलावा सिर्फ 2 लाख 59 हजार 640 रुपये ही मिले हैं