लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, CBI कोर्ट ने जारी किया रिलीज ऑर्डर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ, रांची सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार को लालू को राहत देते हुए रिलीज़ आर्डर किया जारी, लालू की ओर से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि कोर्ट में जमा करने के बाद अदालत ने जारी किया रिलीज आर्डर, लालू यादव का दिल्ली एम्स में जारी है उपचार, बेलर के तौर पर निशिकांत और राजू गोप रहे कोर्ट में उपस्थित, अब रिलीज ऑर्डर जेल पदाधिकारियों के पास जाएगी, चारा घोटाला मामले में आरोपी आरजेडी सुप्रीमो को झारखंड हाईकोर्ट ने इसी महीने की 17 तारीख को दी थी सशर्त जमानत, झारखंड हाईकोर्ट ने कई शर्तें भी रखीं हैं, कोर्ट आदेश के मुताबिक बिना अनुमति के लालू देश से बाहर नहीं जा पाएंगे, ना ही अपना पता और ना ही मोबाइल नंबर बदल पाएंगे लालू प्रसाद यादव