‘कैप्टन’ कल शुरू कर सकते हैं नई सियासी पारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान: पंजाब में फिर बढ़ी सियासी हलचल, क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को पंजाब में करेंगे बड़ा ‘सियासी धमाका’, कैप्टन ने कल चंडीगढ़ में बुलाई है प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस दौरान कर सकते हैं नई पार्टी की घोषणा, कैप्टन की तैयारी के बाद कांग्रेस ने भी अपने विधायकों से साधा संपर्क, बड़े नेताओं की मूवमेंट पर भी रखी जा रही है नजर, सूत्रों का दावा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर के साथ नजर आ सकते हैं कांग्रेस के कई दिग्गज, चरणजीत चन्नी के CM बनने के बाद मंत्री पद से हटाए विधायकों पर है सबकी नजर, इनमें राणा गुरमीत सोढ़ी, साधु सिंह धर्मसोत, गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू और शाम सुंदर अरोड़ा हैं शामिल, चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के करीब 15 विधायक हैं अमरिंदर के संपर्क में

'कैप्टन' कल शुरू कर सकते हैं नई सियासी पारी
'कैप्टन' कल शुरू कर सकते हैं नई सियासी पारी
Google search engine