दिल्ली में मुफ्त बिजली के लिए इस नंबर करना होगा कॉल, सीएम केजरीवाल ने सब्सिडी पाने के बताये 3 तरीके: दिल्ली में मुफ्त बिजली से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली में अब से बिजली पर सबको नहीं मिलेगी सब्सिडी, बल्कि सिर्फ उन्हें ही मिलेगी जो करेंगे इसकी मांग, एक अक्टूबर से सरकार कर रही है ये नियम लागू, तो वहीं सब्सिडी के आवेदन के लिए लोगों को भेजा जाएगा एक फॉर्म, इसके अलावा मिस्ड कॉल के जरिए भी कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन, पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘हमने भ्रष्टाचार खत्म करके बचाया है खूब सरकारी पैसा, जिससे दिल्ली के लोगों को मिलती है अब 24 घंटे बिजली और वो भी मुफ्त, दिल्ली में हैं कुल 58 लाख घरेलू उपभोक्ता, इनमें से 57 लाख को मिलती है सब्सिडी, कुछ लोगों की थी यह डिमांड हम दे सकते हैं, तो हमें क्यों दी जा रही ही सब्सिडी, ऐसे में 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं को मिलेगी सब्सिडी जो करेगा अप्लाई करेगा, इसके हैं तीन तरीके- फॉर्म भर के जमा कराएं, दूसरा 7011311111 पर दें मिस्ड कॉल यार फिर इसी नंबर पर SMS के अलावा वॉट्सऐप पर Hi लिखने से भी आ जाएगा फॉर्म

केजरीवाल का बड़ा एलान
केजरीवाल का बड़ा एलान
Google search engine

Leave a Reply