‘भारी नाराजगी’ के बीच गुजराज में 1:30 बजे होगा मंत्रिमंडल शपथग्रहण, रूपाणी की पूरी टीम की विदाई तय!: गुजरात में नए मंत्रिमंडल का गठन होगा आज दोपहर 1:30 बजे, भाजपा सूत्रों का दावा- 27 नए विधायकों को बनाया जा रहा है मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की टीम का बदला जाना तय, मंत्रि बनाए जाने वाले विधायकों के पास आने लगे फोन, सूत्रों के मुताबिक, निकोल से विधायक जगदीश पांचाल और प्रांतिज से विधायक गजेंद्र सिंह परमार के पास आया फोन, साथ ही गणदेवी विधायक नरेश पटेल, परदी विधायक कानू देसाई, माजरा विधायक हर्ष सांघवी, राजकोट विधायक अरविंद रैयानी, ​​​​​​​लिम्बडी विधायक किरीट सिंह राणा सहित 27 विधायकों का मंत्री बनना लगभग तय, नाराज साथियों को मनाने का जिम्मा सौंपा गया खुद पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को, CM भूपेंद्र पटेल की नई टीम को लेकर रुपाणी और पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल खुद ही हैं नाराज, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चाहते हैं पूरा मंत्रिमंडल हो नया, कैबिनेट में बढ़े महिलाओं की संख्या भी, इधर गुजरात BJP प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बंगले पर विधायकों की आवाजाही जारी

रूपाणी की पूरी टीम की विदाई तय!
रूपाणी की पूरी टीम की विदाई तय!

Leave a Reply