मंत्रिमंडल पुनर्गठन-राजनीतिक नियुक्तियों की फिर टूटी आस! माकन का विमान जयपुर आकर वापस लौटा दिल्ली: क्या फिर टूटी आस..! मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों की आस लगाए बैठे नेताओं के हाथ लगी निराशा! नोटम के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हुई प्रदेश प्रभारी अजय माकन की फ्लाइट, जयपुर से वापस दिल्ली गई इंडिगो की यह फ्लाइट, हालांकि लैंडिंग के इंतजार में काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाती रही फ्लाइट, जयपुर एयरपोर्ट पर इंतजार करते रह गए कांग्रेसी दिग्गज, दिन में ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक रनवे का होता है मेंटिनेंस, ऐसे में किसी भी फ्लाइट को नहीं दी जाती है लैंडिंग की अनुमति, एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले पीसीसी चीफ डोटासरा का बयान- ‘जयपुर में फ्लाइट को लैंडिंग क्यों नहीं होने दिया गया ये तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ही बताएगी’, परिवहन मंत्री खाचरियावास बोले- ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी और अडानी समूह के बीच दिखा कम्यूनिकेशन गैप, माकन ने कहा कि मीटिंग की जाए शुरू’, जयपुर में कांग्रेस के सदस्यता अभियान का आगाज करने आ रहे थे माकन, साथ ही मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी आज ही होना था महामंथन, लेकिन लगता है अब फिर मंत्री बनने वाले विधायकों की टूटी आस, सियासी पंडितों ने दी हवन करवाने की सलाह!
RELATED ARTICLES