देश की जनता से माफी मांगे पूर्व CAG,UPA सरकार को बदनाम करने की BJP की साजिश बेनकाब- पायलट: यूपी की राजधानी लखनऊ में जमकर गरजे पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक सचिन पायलट, पूर्व CAG विनोद राय के माफीनामे पर भाजपा को घेरा, सचिन पायलट ने कहा- ‘UPA सरकार को बदनाम करने की साजिश हुई बेनकाब, भाजपा ने फैलाया पूरा भ्रमजाल, 2017 में कोर्ट ने भी कहा नहीं हुआ 2G घोटाला, अब लिखित में कह रहे हैं कि मैंने बोला था झूठ, मनमोहन सिंह जी की इमेज खराब करने के लिए झूठ की बुनियाद पर रची गई साजिश, लेकिन आखिरकार सत्य की हुई जीत, जनता का अपमान करने पर विनोद राय को मांगनी चाहिए माफी’, पायलट ने कहा- ‘आजकल नहीं होती है CAG की चर्चा, जिन मुद्दों को लेकर UPA सरकार को किया गया बदनाम, अब वो हो गए हैं गौण, महंगाई पर जवाबदेही नहीं, महंगाई डायन पर भाजपा नहीं ले रही जिम्मेदारी, लोग इस सरकार से चाहते हैं निजात, देश में बदलाव है निश्चित, नारे नहीं, झुमले नहीं सरकार जनता को दे राहत, किसान मोदी सरकार के अडियल रूख से हैं परेशान’, उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर पायलट का बड़ा बयान- ‘यूपी से योगी सरकार का जाना तय, यूपी में सबसे ताकतवर विपक्ष है प्रियंका गांधी, यूपी में आने वाला समय कांग्रेस का, कांग्रेस जाएगी जनता के बीच, भाजपा का झूठ लाएंगे सामने, समाज का हर वर्ग है परेशान, महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का फैसला ऐतिहासिक, पीड़ितों के आंसू पोछने जा रहे कांग्रेस नेताओं को लिया गया हिरासत में’, इससे पहले लखनऊ पहुंचने पर पायलट का हुआ जोरदार स्वागत
RELATED ARTICLES