दिवाली बाद फूटेगा बम, नवाब के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन- फडणवीस के बयान पर बोले ठाकरे- इंतजार क्यों?

ड्रग केस में 'सियासी आतिशबाजी', नवाब मलिक के आरोपों पर फडणवीस ने किया पलटवार तो ठाकरे ने कसा फडणवीस पर तंज, दिवाली से पहले आरोपों के बम चल रहे हैं दिग्गजों के बीच, तीनों ही पार्टियों की बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी

ड्रग केस में 'सियासी आतिशबाजी'
ड्रग केस में 'सियासी आतिशबाजी'

Politalks.News/Maharashtra. क्रूज ड्रग्स केस को लेकर शुरू हुआ विवाद अब नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप में तब्दील हो गया है. महाराष्ट्र में दिवाली से पहले ‘सियासी आतिशबाजी’ हो रही है. एक तरफ सोमवार को सुबह ही एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दिवाली से पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का संबंध ड्रग पेडलर्स से बताकर बम फोड़ा. वहीं पलटवार में फडणवीस ने नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘दिवाली से पहले नवाब मलिक फुस्सी बम लेकर आए हैं. नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों खुलासा मैं दिवाली गुजरने के बाद करूंगा.‘ अब फडणवीस के इस बयान पर सीएम उद्धव ठाकरे ने तंज कसा और कहा कि,’राजनीतिक पटाखे को दिवाली की जरुरत नहीं होती है’. महाराष्ट्र में जारी इस सियासी आतिशबाजी के बीच बयानों के धमाके होने वाले हैं. लेकिन इस पूरी बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने खामोशी साध रखी है.

नवाब के आरोप हास्यास्पद, दिवाली बाद फोड़ूंगा बम- फडणवीस
नवाब मलिक के ‘आरोपी बमों’ का महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है, फडणवीस ने कहा कि, ‘नवाब मलिक के आरोप हास्यास्पद हैं, नवाब मलिक की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हुई है. वह दामाद के ड्रग्स केस में फंसने के बाद से ऐसी बातें कर रहे हैं’. फडणवीस ने कहा कि, ‘रिवर फ्रंट नाम की संस्था की ओर से हायर एक शख्स ने हमारे साथ 4 साल पहले फोटो खिंचवाया था. अब उसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया है और उसे लेकर अब नवाब मलिक ने अपनी बात कही है’. पूर्व सीएम ने कहा कि, ‘उस शख्स की तस्वीरें तो मेरे साथ भी थीं, लेकिन नवाब मलिक ने मेरे बजाय पत्नी के साथ की तस्वीर शेयर की. उन्हें पता था कि मेरे साथ की तस्वीर यदि वह जारी करते तो यह जवाब होता कि राजनेता के साथ कोई भी तस्वीरें खिंचवा सकता है. ऐसे में उन्होंने मेरे पत्नी के साथ उस शख्स की तस्वीरों को शेयर किया है’. फडणवीस ने कहा कि, ‘दिवाली से पहले नवाब मलिक फुस्सी बम लेकर आए हैं. जिन लोगों के संबंध अंडरवर्ल्ड से रहे हैं, उन्हें मेरे बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मैं नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों का खुलासा करते हुए सबूत पेश करूंगा. मैं इसके लिए दिवाली का इंतजार कर रहा हूं. दिवाली गुजरने के बाद मैं इस बारे में खुलासा करूंगा.’

यह भी पढें- सियासी गूंज- ‘नेताजी लाख मंत्री बनना चाहें तो क्या होगा, वो ही होगा जो मंजूर-ए-गहलोत होगा…!’

नवाब मलिक ने खोला फडणवीस के खिलाफ मोर्चा
दरअसल NCP नेता नवाब मलिक ने कहा था कि, ‘देवेंद्र फडणवीस के ड्रग तस्करों से संबंध हैं. मलिक ने एससी आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर को भी निशाने पर लिया और सवाल उठाया कि वह वानखेड़े के घर क्यों गए? नवाब मलिक ने कहा कि, ‘जयदीप राणा नाम का एक शख्स ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में फिलहाल जेल में बंद है’. मलिक ने दावा किया कि, ‘इस शख्स का पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से कनेक्शन है. मलिक ने बताया कि जयदीप राणा फडणवीस की पत्नी अमृता राणा के एक मशहूर गाने का फाइनेंशियल हेड रह चुका है’.

‘देवेन्द्र के कहने पर हुआ वानखेड़े का ट्रांसफर’
इतना ही नहीं, NCP नेता नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि, ‘फडणवीस के कार्यकाल में महाराष्ट्र के अंदर ड्रग का धंधा खूब बढ़ा’. नवाब मलिक ने कहा, ‘कल, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन और बीजेपी के अरुण हलदार समीर वानखेड़े के घर गए और उन्हें क्लीन चिट दे दी. उन्हें पहले जांच करनी चाहिए थी और विस्तृत रिपोर्ट जमा करानी चाहिए थी. हम उनकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे’. मलिक ने कहा था कि, ‘देवेंद्र फडणवीस के कहने पर ही समीर वानखेड़े का ट्रांसफर एनसीबी में हुआ था’.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल 100 के पार जाने के 100 बहाने! लेकिन असली कारण मोदी सरकार का बढ़ाया हुआ TAX

तो इंतजार कर रहा हूं कि पाकिस्तान में बम कब फटेंगे- ठाकरे
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर पलटवार किया है. ठाकरे ने कहा कि इसके लिए राजनीतिक पटाखों की जरूरत नहीं है, कुछ लोग कहते हैं कि दिवाली के बाद बम फटेंगे. अरे भाई मैं तो इंतजार कर रहा हूं कि पाकिस्तान में बम कब फटेंगे. तो शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि प्रदेश में आज केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है. राउत ने आगे कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं. वहीं इस मामले पर अब तक कांग्रेस ने चुप्पी साध राखी है.

Leave a Reply