महागठबंधन सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, नीतीश गृह मंत्री तो तेजस्वी–तेजप्रताप के खाते में आए ये विभाग: बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के 6 दिन के भीतर हुआ मंत्रिमंडल विस्तार , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खेमे जदयू से 11 तो सबसे ज्यादा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खेमे से राजद से 16 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, तो वहीं कांग्रेस के 2 विधायकों ने ली शपथ, राज्यपाल फागू चौहान ने 5–5 विधायकों को एक साथ दिलाई शपथ, नीतीश कुमार के पास जहां गृह मंत्रालय रहेगा तो वहीं तेजस्वी को स्वास्थ्य के साथ नगर विकास मंत्री का मिला प्रभार, तो तेजप्रताप को मिला पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जदयू विधायक विजय कुमार चौधरी के पास रहेगा वित्त विभाग, कांग्रेस विधायक आफाक आलम को मिला पशु एवं मत्स्य संसाधन, राजद विधायक चंद्रशेखर को मिला शिक्षा विभाग, महागठबंधन की इस सरकार में 3 महिला मंत्रियों को मिली जगह, शीला कुमारी को परिवहन विभाग, अनिता देवी को पिछड़ा वर्ग कल्याण, लेशी सिंह को मिला खाद्य उपभोक्ता संघ को विभाग तो वहीं राजद विधायक कुमार सर्वजीत को मिली पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी