उपचुनाव: देश की तीन लोकसभा एवं 7 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, बीजेपी को लगा झटका: राजधानी दिल्ली सहित पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर 23 जून को हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी, त्रिपुरा की चार, झारखण्ड, दिल्ली और आंध्रा प्रदेश की एक एक विधानसभा सीटों तो उत्तरप्रदेश की दो और पंजाब की एक लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी, उत्तरप्रदेश लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और रामपुर से आसिम राजा चल रहे हैं आगे, तो पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल से प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान चल रही है आगे, वहीं त्रिपुरा की तीन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ने बना राखी है बढ़त, तो एक सीट पर कांग्रेस चल रही है आगे, झारखण्ड में कांग्रेस, दिल्ली में आप और आंध्रप्रदेश में YSRCP के प्रत्याशी चल रह हैं आगे, ऐसे में ये उपचुनाव बीजेपी के लिए नहीं रहे ख़ास 10 सीटों में से मात्र 3 सीटों पर बीजेपी को मिली है बढ़त

उपचुनाव मतगणना
उपचुनाव मतगणना
Google search engine