ये कैसी समर्थन वापसी? BTP विधायक राजकुमार रोत ने की सीएम गहलोत से गुप्त मुलाकात: कांग्रेस से नाराज चल रही BTP गहलोत सरकार से ले चुकी है समर्थन वापस, डूंगरपुर जिला प्रमुख चुनाव में मिले धोखे के बाद BTP ने लिया था सरकार से समर्थन वापस, वहीं सूत्रों के हवाले से आ रही खबर, BTP विधायक राजकुमार रोत ने शुक्रवार को की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात, हालांकि एक विधायक कर सकता है राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कर सकता है मुलाकात, लेकिन यह मुलाकात रखी गई पूरी तरह गुप्त, हाईटेक डिजिटल जमाने मे मुलाकात को लेकर न कोई ट्वीट और न ही कोई फ़ोटो की गई शेयर, ऐसे में मुलाकात को लेकर सियासी चर्चा होना है वाजिब, हाल ही में कांग्रेस के विधायक महेंन्द्रजीत सिंह मालवीय ने लगाए थे आरोप, BTP विधायकों पर सरकार को समर्थन के बदले मोटी रकम लेने के आरोप, आखिर क्यों कि होगी राजकुमार रोत ने सीएम गहलोत से मुलाकात?, क्या इस मुलाकात की जानकारी रही होगी BTP के अन्य नेताओं को? सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

Pic1
Pic1
Google search engine