यूपी में 2022 में बसपा बनाएगी सरकार, अकेले लड़ेंगे चुनाव जनता के साथ होगा BSP का गठबंधन- मिश्र: उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर दलों के अपने-अपने दावे, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया दावा- सपा जीतेगी 400 से ज्यादा सीट, तो अब बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने किया दावा- ‘2022 में बसपा चुनाव जीतकर बनाएगी सरकार, चुनाव को लेकर होने वाले गठबंधन पर मिश्र ने दिया बड़ा बयान- बसपा किसी के साथ भी नहीं करेगी गठबंधन, बसपा अपने दम पर अकेले लड़ेगी चुनाव ,बसपा का गठबंधन होगा सिर्फ जनता के साथ’, सतीश चंद्र मिश्र गोरखपुर में बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्‍मेलन को कर रहे थे संबोधित, बसपा नेता मिश्र ने कहा- ‘हर जिले में उन्‍हें जनता का मिल रहा है अपार जन समर्थन, जिस भी जिले में जा रहे उमड़ रहा जनसैलाब, यूपी के लोग हैं संकल्पित, बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को बनाएंगे पांचवीं बार मुख्‍यमंत्री’

यूपी में 2022 में BSP बनाएगी सरकार- मिश्र FILE PHOTO)
यूपी में 2022 में BSP बनाएगी सरकार- मिश्र FILE PHOTO)

Leave a Reply