सिद्धू से घमासान के बीच कैप्टन की बढ़ी मुश्किल, टैक्स चोरी मामले में ED को मिली जांच की मंजूरी: एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से चल रहा विवाद विधानसभा चुनाव से पहले बन चूका है कैप्टन के गले की फांस, तो वहीं ED को मिली मंजूरी ने बढ़ाई अमरिंदर की परेशानी, लुधियाना की एक स्थानीय अदालत ने ED को दी अमरिंदर के खिलाफ टैक्स चोरी मामलें में जांच करने के आदेश, साथ ही अमरिंदर के बेटे रणिंदर सिंह के खिलाफ चल रहे टैक्स चोरी मामले में दी दस्तावेजों के जांच की अनुमति, अमरिंदर एवं उनके बेटे रणिंदर के खिलाफ विदेशों में अघोषित संपत्ति छिपाने के तीन मामले किये गए हैं दर्ज

सिद्धू से घमासान के बीच कैप्टन की बढ़ी मुश्किल
सिद्धू से घमासान के बीच कैप्टन की बढ़ी मुश्किल

Leave a Reply