‘महंगाई को डायन कहने वालों ने अब इसे समझ लिया है अपनी महबूबा’- तेजस्वी का केंद्र पर निशाना: देश भर में बढ़ती महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार है विपक्ष के निशाने पर, महंगाई को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कसा केंद्र सरकार पर जोरदार तंज, कहा- ‘महंगाई पहले डायन थी पर अब भाजपा की महबूबा है, 2014 में 384 रूपये प्रति गैस सिलेंडर कंधे पर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग हैं आज चुप, बिहार में गठबंधन सरकार के सौजन्य से महंगाई बन चुकी है बढ़ी समस्या’, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बोले तेजस्वी- ‘पीएम मोदी ने उज्जवला योजना के पढ़े थे खूब कसीदे, लेकिन आज उनके घरों में खाली पड़े सिलेंडर चिढ़ा रहे हैं मुहं’

तेजस्वी का केंद्र पर निशाना
तेजस्वी का केंद्र पर निशाना
Google search engine