जल्द मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक में नए सीएम की रेस में प्रहलाद जोशी, बीएल संतोष सबसे आगे: क्या कर्नाटक मुख्यमंत्री पद से जल्द इस्तीफा देंगे बीएस येदियुरप्पा? भाजपा से जुड़े सूत्रों का दावा- ‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जल्द अपने पद से दे सकते हैं इस्तीफा, अब येदियुरप्पा ने इस बात से कर दिया है इनकार, येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा- ‘यह बिल्कुल सच नहीं है’, येदियुरप्पा ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात, सूत्रों दावा-पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला देते हुए की इस्तीफे की पेशकश, आज उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, राजनाथ सिंह से भी मुलाकात का कार्यक्रम, नड्डा से मुलाकात के बाद भी येदियुरप्पा ने दोहराई अपनी बात, येदियुरप्पा का बयान- ‘नहीं की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, पीएम मोदी से अलग अलग मुद्दों पर हुई चर्चा, पीएम कहें तो सीएम पद से इस्तीफा देने को तैयार, बैंगलुरू पहुंचकर चर्चा के बात करेंगे भविष्य का खुलासा’ सूत्रों का दावा- येदियुरप्पा ने केन्द्रीय नेतृत्व के सामने रखी शर्त, अपने बेटे राघवेन्द्र के लिए दिल्ली में पद देने की मांग, अपने समर्थकों को भी पद देने की मांग, इधर, पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिया आश्वासन कि जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर लिया जाएगा फैसला, जल्द ही होगी विधायक दल की बैठक होगी. तब तक येदियुरप्पा बने रहेंगे अपने पद पर, लेकिन जल्द ही कर्नाटक को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, नए मुख्यमंत्री के नामों में प्रहलाद जोशी और बीएल संतोष सबसे आगे, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आज शाम तक कर्नाटक के सीएम के नाम पर हो सकता है फैसला