Politalks.News/DiegoMaradona. फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना (60) का निधन हो गया. वह सिर में ब्लड क्लॉट की सर्जरी के बाद दो हफ्ते पहले ही अस्पताल से लौटे थे. स्पोर्ट्स प्रेमियों के साथ साथ माराडोना के देहांत पर बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर है. शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, मधुर भंडाकर, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन और सिद्धार्थ शुक्ला सहित तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है और सदी के महान फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी है.
शाहरुख खान ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- डिएगो माराडोना… आपने फुटबॉल को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया था.. आप हमेशा याद आएंगे और जैसा आपने इस दुनिया को एंटरटेन किया, वैसे ही हेवन में भी करेंगे. RIP
Diego Maradona….you made football even more beautiful. You will be sorely missed and may you entertain and enthral heaven as you did this world. RIP…. pic.twitter.com/PlR2Laxfj2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 25, 2020
टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने डिएगो के निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- आपकी वजह से फुटबॉल गेम को जाना.. बचपन में माराडोना बनना चाहता था.. लेकिन आपके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता है. आपका खेल याद आएगा.
I have known the game of football because of you……As a child I have always wanted to be Maradona…. but There can never be another you…..Your game will be missed….. #RIPMaradona ⚽️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) November 25, 2020
अजय देवगन ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है- कई साल तक मैराडोना के खेल और जिंदगी को फॉलो किया है. मैदान (अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म) इस खेल के करीब लेकर आई. वे फुटबॉल के दिग्गज और पैशनेट स्पोर्ट्समैन थे. उन्हें जाते देख दुखी हूं. आत्मा को शांति मिले डिएगो मैराडोना.
Have followed Maradona’s game & life for years. Maidaan brought me closer to the game. He was a football legend and a passionate sportsman. Sad to see him go. RIP Diego Maradona.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 26, 2020
अभिषेक बच्चन ने भी डिएगो को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है.
#RIPMaradona legend! #GOAT
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 25, 2020
रितेश देशमुख ने डिएगो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये फोटो सब कुछ कहती है.
This image says it all. GOAT #Maradona Rest In Glory …. pic.twitter.com/1FQSvN3tVD
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 25, 2020
प्रोड्यूसर बोनी कपूर लिखते हैं- दिग्गज कभी नहीं मरते, उनकी विरासत हमेशा रहती है.
God of Football has moved on. Team of #Maidaan mourns the passing away of #DiegoMaradona. Legends never die. Their legacy lives on. #ripmaradona pic.twitter.com/jzSMBlYV6M
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) November 25, 2020
फिल्ममेकर शेखर कपूर लिखते हैं- मैराडोना…पेले के बाद फुटबॉल के सबसे महान जीनियस. आपकी आत्मा को शांति मिले.
RIP Maradona .. the greatest genius in football after Pele ..
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) November 25, 2020
साउथ इंडियन फिल्म अभिनेता महेश बाबू ने लिखा- दिग्गज का निधन…आपकी आत्मा को शांति मिले डिएगो मैराडोना.
https://twitter.com/urstrulyMahesh/status/1331650097134723074?s=20
मधुर भंडारकर और अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए माराडोना को श्रद्धांजलि दी है.
https://twitter.com/imbhandarkar/status/1331654401354727424?s=20