Politalks.News/Bihar. बिहार विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एंग्रीमैन वाला रूप देखने को मिला. सदन में अपना आपा खोते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. इससे पहले तेजस्वी ने राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में बोलते बोलते मुख्यमंत्री पर कई निजी कटाक्ष किए जिनके जवाब में नीतीश ने कहा कि हम अब तक इसलिए चुप थे कि ये हमारे बेटे के समान है. मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए सुनता रहता हूं. तुम क्या करते हो क्या नहीं, हम सब जानते हैं. तुम्हारे बाप का भी सारा राज हमें पता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अपनी बात रखते हुए तेजस्वी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि हम अब तक इसलिए चुप थे कि ये हमारे बेटे के समान है. इसके बाप हमारे उम्र के हैं. ये बकवास किए जा रहा है और झूठ बोल रहा है. तेजस्वी के भाषण से गुस्से में भरे नीतीश कुमार ने तेजस्वी ये सवाल भी कर दिया कि तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था. तुम चार्जशीटेड हो. तुम क्या करते हो क्या नहीं करते हो, हम सब जानते हैं.
इससे पहले सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने भाषण के दौरान सदन में सीएम नीतीश पर निजी हमला बोला. अपने 56 मिनट के भाषण में तेजस्वी ने अधिकांश समय नीतीश कुमार पर निशाना साधने पर बिताया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पर हत्या का केस दर्ज है. स्क्रिप्ट चोरी मामले में कोर्ट ने जुर्माना लगाया है.
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था इसकी नहीं किया दूसरा बच्चा- तेजस्वी यादव
अपने पिता लालू यादव के बच्चों पर की गई टिप्पणी को लेकर आक्रमक होते हुए कहा, ‘हमारे पिताजी के बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया. आप कह रहे थे मुख्यमंत्री कि लड़की पर भरोसा नहीं था इसलिए लड़कों की चाहत में लड़की पैदा करते रहे. मैं यह कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जी.. आपका भी एक बेटा है और हैं भी कि नहीं, लेकिन दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया क्योंकि आपको बेटी होने का डर था.’ तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ.
सदन में नेता तेजस्वी यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर भारी शोर शराबे के बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विरोधी दल के नेता के बयान को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि तेजस्वी को मर्यादा का पालन करना चाहिए. ये गलत परंपरा की शुरुआत है. तेजस्वी के सदन में दिए बयान पर अब आरजेडी के नेता बचाव करने में जुट गए है. राजद नेता सुबोध राय ने इस टिप्पणी पर तेजस्वी का बचाव करते हुए कहा कि व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए लेकिन दूसरा व्यक्तिगत हमला करेगा तो हम भी चुप नहीं रहेंगे.
वहीं सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि लालू यादव पर तो मजाक में छीटाकशी की गई थी. इसे इतना तूल देने की जरुरत नहीं है. बताते चले, हंगामेदार बहस और चर्चा के बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.