मेवाड़ में भाजपा का ‘महामंथन’, कुंभलगढ़ में शुरू हुए चिंतन शिविर में नहीं पहुंचीं मैडम राजे: कुंभलगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हो रहा है चिंतन, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चिंता शिविर में नहीं पहुंचना सबसे बड़ी चिंता!, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव की गैरमौजदूगी ने भी खड़े किए सवाल, कुंभलगढ़ के एवरेस्ट हिल में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच जारी है बैठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, ओम माथुर के साथ ही अन्य पदाधिकारी है मौजूद, सबसे पहले भारत माता की पूजा कर भाजपा पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के बच्चियों को भेंट की पाठ्य पुस्तकें, इसके बाद सभी खिंचवाई ग्रुप फोटो, दो दिवसीय चिंतन बैठक में होंगे कुल 8 सत्र, चिंतन शिविर में संगठन को मंडल से प्रदेश स्तर तक मजबूत करने, संगठन से दूर रहकर काम कर रहे पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने, जिला परिषद और प्रधान के चुनाव में पार्टी को मिली सफलता और असफलता पर होगी चर्चा, वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव की बनेगी रणनीति, सबसे अहम 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन और पार्टी में जारी गुटबाजी को कम करने को लेकर होगी चर्चा

मेवाड़ में भाजपा का 'महामंथन'
मेवाड़ में भाजपा का 'महामंथन'

Leave a Reply