भाजपा का तो चाल चेहरा और चरित्र ही काला है तो उसे ब्लैक पेपर जारी करने का अधिकार ही नहीं है- खाचरियावास: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी द्वारा जारी किए गए ब्लैक पेपर पर बोले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कहा- देश के किसानों के साथ, किसानों के बिना मांगे, किसान विरोधी तीन बिल देकर किसानों के साथ धोखा करने वाली भाजपा का तो चाल चेहरा और चरित्र ही है काला, जिनका खुद का चेहरा काला हो और जो देश के साथ किसानों के साथ और आम आदमी के साथ झूठ, फरेब और धोखे की करते हैं राजनीति, ऐसे भाजपा नेता नेताओं को ब्लैक पेपर जारी करने का नहीं है कोई अधिकार, पेट्रोल-डीजल की महंगाई आम आदमी की तोड़ चुकी है कमर, किसान सर्दी में बैठा है सड़कों पर, राजधानी दिल्ली के रास्ते पड़े हैं जाम और केंद्र की भाजपा सरकार के नेता हवाई यात्राएं करके महलों में बैठे कर रहे हैं आराम

697827 Pratap Singh
697827 Pratap Singh
Google search engine