Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरपीएम मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएगी BJP

पीएम मोदी का जन्मदिन ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएगी BJP

Google search engineGoogle search engine

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन BJP के कार्यकर्ता ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएंगे. इस दौरान BJP 14 से 20 सितंबर तक एक विशेष अभियान देशभर में चलाने जा रही है जिसमें पार्टी द्वारा विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है. कैंपेन के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता, रक्तदान, पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इसके साथ ही दिव्यांगजनों को सहायता सामग्री वितरण व प्रबुद्धजनों से सम्पर्क एवं साहित्य वितरण का कार्य भी किया जाएगा. एक हफ्ते तक चलने वाले इस कैंपेन के तहत प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ भी कैंपेन चलाया जाएगा. साथ ही सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े अनेक कार्यक्रमों को गति दी जाएगी.

‘सेवा सप्ताह’ अभियान को सफल बनाने के लिए BJP ने केंद्रीय समिति का गठन किया है इसमें पार्टी नेता अविनाश राय खन्ना को अभियान का संयोजक बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नेशनल सेकेटरी सुधा यादव और सुनील देवधर को भी अभियान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है.

बड़ी खबर: ‘अभी तो देश ने ट्रेलर देखा है पिक्चर अभी बाकी है’

गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है. इसके अन्तर्गत देशभर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता, रक्तदान, पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. इस आयोजन में सभी राज्यों में सांसद, विधायक, समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी भाग लेते हैं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img