राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के नेता बौखला गए है, उसका कारण है कांग्रेस सरकार ने राहत शिविर लगाए, राहत शिविरों में हजारों की संख्या में लोग हुए इकट्ठे, कांग्रेस के नेता कहीं भी जाते हैं तो वहां इकठ्ठी होती है भीड़, प्रदेश के लोगों की जुबान पर है कांग्रेस की योजनाएं, राजस्थान का हर व्यक्ति है हमारे परिवार का सदस्य, प्रदेश में दुर्घटना बीमा में 10 लाख का मुआवजा फ्री दिया जा रहा है, 25 लाख तक का इलाज फ्री है, बीजेपी के लोग खुले में धमकी दे रहे हैं कि हम जीते तो सारी योजनाएं कर देंगे बंद, प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली हो गई है फ्री, हमारी योजनाओं का बीजेपी के पास नहीं है कोई जवाब, बीजेपी बोलती है झूठ, बीजेपी के केंद्रीय नेता यहां आते हैं, डायलॉग बाज़ी करके चले जाते है, नो सालों से केंद्र में भाजपा की है सरकार, पेट्रोल- डीजल, गैस सिलेंडर की महंगाई के लिए केंद्र सरकार है जिम्मेदार, देश में महंगाई हुई है केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से,आटे पर पराठे पर बीजेपी ने लगाया टैक्स, भाजपा के नेता ना राम के सगे हैं ना बजरंगबली के, कर्नाटक में बजरंगबली के नाम पर बीजेपी को नहीं मिला वोट, बीजेपी विधानसभा में हो गई फेल, सदन में किसी मुद्दे पर भाजपा के नेता नहीं बोलते, सरकार जवाब देने के लिए है तैयार, झूठ के जनरेटर बीजेपी के नेताओं से मैं कहूंगा डायलॉग बाज़ी करें बंद, तथ्यों के साथ लगाएं कांग्रेस पर आरोप, विधानसभा चुनावों में बीजेपी का हो जाएगा सफाया, कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा, मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति जो बीजेपी कर रही है, वह नहीं है चलने वाली, बीजेपी शासन में उत्तरप्रदेश में अपराध राजस्थान से सौ गुना है ज्यादा, आम आदमी वहां नहीं है सुरक्षित, हम दोषियों को सजा देने के लिए ला रहे हैं कानून, बीजेपी ने अपने शासन में पेपर लीक पर नहीं की कोई कार्रवाई, हम लेकर आए पेपर लीक को लेकर कानून, बीजेपी का झूठ अब चलने वाला नहीं