कंगना के भीख वाले बयान पर भड़के बीजेपी के दिग्गज नेता कटारिया, बताई आजादी की परिभाषा: देश की आजादी को भीख कहे जाने के बाद कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं ले रही है थमने का नाम, देश भर के कई राज्यों में FIR दर्ज होने के बाद अब कंगना आई बीजेपी के निशाने पर, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने लिया आड़े हाथ, कहा- ‘देश के निर्माण में 2014 के बाद हमारा काम मजबूती की और बढ़ा, इसमें नहीं है कोई दो राय, लेकिन भीख में नहीं मिली हमें आजादी, बहुत संघर्ष और बलिदानों के बाद मिली है हमें आजादी, ऐसे में किसी भी सूरत में उसे भीख की आजादी नहीं कहा जा सकता, कोई ये सोचे कि आजादी 2014 के बाद मिली तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपने-अपने तरीके से की कोशिश, लेकिन सबका मकसद ही था आजादी पाना’
RELATED ARTICLES