Politalks.News/Rajasthan. बीजेपी के पूर्व विधायक और सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने तथाकथित किसानों द्वारा शाहजहांपुर बॉर्डर पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि बाजौर ने कहा कि बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं हैं, ये नशे में बैठे लोग हैं. दरअसल, रविवार को प्रेम सिंह बाजौर जयपुर से दिल्ली जा रहे थे और वह फॉर्च्यूनर कार में सवार थे और अचानक शाहजहांपुर बॉर्डर पर उग्र भीड़ ने प्रेम सिंह बाजौर की गाड़ी को रुकवा लिया और लाठी-डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया, यही नहीं उन्होंने प्रेम सिंह बाजौर के कपड़े तक फाड़ दिए.
शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर यह वारदात रविवार शाम को हुई. प्रेम सिंह बाजौर निजी काम से दिल्ली जा रहे थे. शाहजहांपुर बॉर्डर पर उनकी गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी. उसके साथ ड्राइवर मनोज सिंह और पीए छोटेलाल मौजूद थे. प्रेमसिंह बाजौर ने बताया कि उनकी गाड़ी जाम में धीरे-धीरे चल रही थी. किसानों के पास से गाड़ी गुजर रही थी, इतने में उन लोगों ने बैरिकेड लगा दिए. इसके बाद भाजपा गो बैक, भाजपा गौ बैक के नारे लगाने लगे. उन्होंने किसानों को टोका तो उन पर हमला कर दिया. बाजौर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह किसान नहीं है. शराब, गांजा या दूसरे नशे में बैठे लोग हैं.
यह भी पढ़े: सचिन पायलट से किए वादों को निभाना आलाकमान की मजबूरी या सियासी कूटनीति!
नीमकाथाना से पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि, ‘किसानों के नाम पर गुंडागर्दी और बदमाशी करने वाले लोगों को प्रशासन को चयनित करना चाहिए और उनको अंदर डालना चाहिए लाठी-डंडों के साथ मुझ पर हमला किया गया. मेरे कपड़े तक फाड़े गए, राह चलते लोगों को अगर इस तरह निशाना बनाया जाएगा तो कैसे काम चलेगा ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए.’
वहीं भाजपा नेता पर हुए इस हमले को लेकर प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि, ‘शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों के नाम पर कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं और कांग्रेस सरकार उनको सुविधाएं मुहैया करा रही है.’ रामलाल ने कहा कि बिजली पानी से लेकर राजस्थान सरकार के कुछ कर्मचारी भी उनकी सेवा में लगे हुए हैं. लोकतंत्र में ऐसे हमलों का कोई स्थान नहीं है, आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़े: अमरिंदर के बाद अब मुख्यमंत्री गहलोत भी बोले- सोनिया गांधी जो फैसला करेगी, उसके लिए वे तैयार हैं
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीस पूनियां ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह जी बाजौर पर हमला निंदनीय है, सरकार को दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए. प्रेम सिंह जी वो शख़्स हैं जिन्होंने किसान परिवारों के शहीदों की प्रतिमाओं को पूरे प्रदेश में सम्मान दिया है.’
वहीं हमले की निंदा करते हुए गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रेम सिंह जी बाजौर पर जानलेवा हमला बहुत ही निन्दनीय व दुःखद घटना है. खाचरियावास ने कहा ऐसा हमला करने वाले किसान नहीं हो सकते. किसान सबकी मदद करता है, अन्नदाता होता है, वो ऐसा कृत्य कभी नही कर सकता. इस तरह का कायराना हमला करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख़्त से सख़्त करवाई होगी.