पायलट के खंडवा दौरे से सहमी भाजपा, नरोत्तम बोले- सचिन ने जो जमीन साफ की इसलिए बुलाया पायलट को: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे से सहमी भाजपा ने साधा निशाना, मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का आया बड़ा बयान- ‘सचिन बिरला के कारण बुलाया गया सचिन पायलट को, लेकिन कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि सचिन बिरला साफ कर चुके हैं जमीन’, मिश्रा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘पायलट को बुलाने के बजाय बुलाते असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं को, हमारी सरकार ने किया है काम और जनता ने उन पर लगाई है मुहर, 27 महीने में 27 विधायक छोड़कर जा चुके हैं कमलनाथ को, इससे साफ है कि क्या चल रहा है कांग्रेस में’, सचिन पायलट ने आज खंडवा लोकसभा उपचुनाव में जमकर किया चुनावी प्रचार, पायलट ने एक दिन में तीन चुनावी सभाओं को किया संबोधित, पायलट की चुनावी सभाओं में जमकर उमड़ा जनसैलाब, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुरोध पर हुआ है पायलट का खंडवा का चुनावी दौरा

पायलट के खंडवा दौरे से सहमी भाजपा
पायलट के खंडवा दौरे से सहमी भाजपा
Google search engine

Leave a Reply