BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शराब को बताया औषधि, कहा- कम मात्रा में पिएं, ज्यादा पीना जहर समान: मध्यप्रदेश में शराब सस्ती होने के मामले में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का सामने आया अजीबोगरीब बयान, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- ‘आयुर्वेद में शराब का सीमित मात्रा में सेवन होता है औषधि के समान, यानी कि लिमिट में शराब पीना है बदवाई के समान, वहीं असमीति मात्रा में शराब का सेवन है जहर के समान,’ सूबे की शिवराज सरकार ने पेश की प्रदेश में नई आबकारी नीति, जो की लागू होगी 1 अप्रैल 2022 से, इसके तहत घट जांएगी प्रदेश में शराब की कीमतें, इस मामले में जब मीडिया ने सांसद साध्वी प्रज्ञा से जाननी चाही प्रतिक्रिया तो उन्होंने दे डाला अजीबोगरीब बयान, पहले तो प्रज्ञा ठाकुर ने उठा फि शराबबंदी लागू करने की मांग, लेकिन फिर कहा- शराब सस्ती हो या महंगी, उसकी मात्रा होनी चाहिए समिति, सीमित्र मात्रा में शराब औषधि के समान होती है और असीमित मात्रा में जहर के समान

543c3762e76d95f92ea2e0ea671518c6 original
543c3762e76d95f92ea2e0ea671518c6 original
Google search engine