ओडिशा विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने स्पीकर पर फेंके जूते, ईयरफोन्स और पेपर्स: अब ओडिशा में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान घटी लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना, भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा सदन में स्पीकर के पोडियम पर फेंके जूते, ईयरफोन्स और पेपर्स, घटना तब घटी जब वित्त मंत्री निरंजन पुजारी द्वारा सदन में 2019-20 के लिए पेश की गई कैग रिपोर्ट, इस पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लेकर आई स्थगन प्रस्ताव, जिसे स्पीकर ने कर दिया खारिज, जिसके बाद विपक्षी विधायकों ने किया उन्मादी प्रदर्शन और जताया विरोध, विपक्ष ने बिना बहस किए ओडिशा लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक सदन में पारित करने का लगाया आरोप, सदन में चलते हंगामे के बीच बीजेपी के दो विधायक जयनारायण मिश्रा और बिष्णु सेठी खड़े हो गए अपनी-अपनी सीटों पर, और विरोध जताते हुए स्पीकर पर फेंके जूते, कागज, कलम और ईयरफोन्स, घटना की कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता नरसिंह मिश्रा ने की कड़ी निंदा और घटना को बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, वहीं बीजेपी विधायक जयनारायण मिश्रा ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि मैंने स्पीकर पर वास्तव में क्या फेंका, लेकिन मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, विधानसभा अध्यक्ष इस तरह के व्यवहार के हकदार थे’
RELATED ARTICLES