‘बीजेपी कुछ भी करे तो सही और कांग्रेस करे तो गलत’, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीजेपी पर करारा तंज, कहा- बीजेपी ने TDP के 4 MPs को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए तो वो मर्जर गलत है, तब कहां गया था बीजेपी का चाल-चरित्र-चेहरा, राज्यसभा में मर्जर हो वो सही और यहां मर्जर हो वो गलत, बीजेपी का अन्य ​पार्टी के विधायकों को पार्टी में मिलाना तो सही और कांग्रेस ने कर दिया तो गलत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सख्त हिदायत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सख्त हिदायत
Google search engine