भाजपा ने राम के नाम को चुनाव में वोट लेने के लिए राजनीति से जोड़ दिया, राम नहीं करेंगे इन्हें माफ- गहलोत

भाजपा ने राम के नाम को चुनाव में वोट लेने के लिए राजनीति से जोड़ दिया, राम नहीं करेंगे इन्हें माफ- गहलोत
भाजपा ने राम के नाम को चुनाव में वोट लेने के लिए राजनीति से जोड़ दिया, राम नहीं करेंगे इन्हें माफ- गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने के लगाए आरोप, पत्रकारों से बातचीत में कहा- राम मंदिर का मुद्दा यह सब है भाजपा के चुनाव जीतने का जुमला, हम सब हैं राम के भक्त, पूरा हिंदुस्तान है राम का भक्त, इन्होंने राम के नाम को भी चुनाव में वोट लेने के लिए राजनीति से जोड़ दिया, उसमें ये हो रहे हैं कामयाब भी, जनता देखती है कि भगवान राम का ले रहे हैं नाम, राष्ट्रवाद की कर रहे हैं बात, धर्म की करते हैं बात, यह लागू होती है सबके लिए, देश में कोई सनातन के खिलाफ है क्या, राम मंदिर के खिलाफ है क्या, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है, लागू हो रहा है, पर यह लोग मार्केटिंग करके, हजारों करोड रुपए खर्च करके, मीडिया के माध्यम से बना रहे हैं माहौल, भगवान राम भी इनको नहीं करेगा माफ

Leave a Reply