वोट पाने के लिए बीजेपी नेता कर रहे हैं तेल मालिश- अखिलेश यादव का भाजपा पर जोरदार निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दिग्गजों के बीच जुबानी जंग हुई तेज, प्रदेश में पांचवे चरण के तहत आज हो रहा है मतदान, तो सभी सियासी दल जुट चुके हैं छठे चरण के चुनाव प्रचार में, ऐसे में बीजेपी नेता साम, दाम, दंड भेद की नीति पर चलते हुए कर रहे हैं मतदाताओं को लुभाने की कोशिश, इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी नेताओं पर निशाना, रविवार को गोरखपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बोले अखिलेश- ‘किसान, नौजवान बीजेपी को नहीं करेंगे कभी माफ, जिनकी खटिया हो गई खड़ी वो अब दे रहे हैं घटिया बयान, इनके विधायकों को देखो जो चुनाव लड़ने जा रहे हैं उनमें से कोई दंडवत प्रणाम करके जनता के चरणों में गिर रहा है तो कोई जनता से माफी मांगने के लिए कान पकड़कर लगा रहा है उठक-बैठक, अभी सुनने में आया है कि बीजेपी का एक विधायक जनता की तेल मालिश कर रहा है कि मिल जाए उसे वोट,’ आपको बता दें कि हाल ही में रॉबर्ट्सगंज बीजेपी विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, जिसमें वो करते दिख रहे हैं एक बुजुर्ग व्यक्ति की तेल मालिश, इससे पहले भी चौबे का कार्यकर्ताओं के सामने उठक बैठक लगाने का वीडियो हुआ था वायरल

अखिलेश यादव का भाजपा पर जोरदार निशाना
अखिलेश यादव का भाजपा पर जोरदार निशाना
Google search engine