बूथ पर हुआ तांडव तो मत देना दोष- BJP प्रत्याशी के बिगड़े बोल, गोरखपुर में मतदाताओं को दी धमकी: यूपी में छठवें चरण के मतदान का दिन जैसे-जैसे आ रहा है करीब वैसे-वैसे नेताओं के बिगड़ रहे हैं बोल, गोरखपुर में भाजपा नेता ने मतदाताओं को खुलेआम दी धमकी, पूर्व मंत्री और भाजपा के कैंपियरगंज प्रत्याशी फतेहबहादुर सिंह का धमकी देने वाला वीडियो वायरल, वीडियो में फतेह बहादुर सिंह खुलेआम कह रहे हैं- ‘कोई ऐसा काम मत करना जिससे माहौल बिगड़े और मामला हो जाए हिंदू-मुसलमान का, नहीं तो बूथ पर होगा विवाद और होगा तांडव, फिर उन्हें मत देना दोष, आज जब हमको जरूरत पड़ी तो आज जाति बिरादर खोजेंगे, 200 वोट मुझे नहीं मिलेगा तो हमारे चुनाव पर कोई असर पड़ेगा? लेकिन आप पर दाग लगेगा, ये सड़क कभी नहीं बनेगी, हमारे विधानसभा में मुस्लिम बहुत कम है निर्णायक नहीं ये हैं केवल सहयोगी’, वायरल वीडियो बताया जा रहा है पीपीगंज नगर पंचायत के सीमा विस्तार में शामिल जंगल बिहुली के बंजारा टोले का, जहां शनिवार को फतेहबहादुर पहुंचे थे प्रचार के लिए, विधायक फतेह बहादुर के पहले भी ऐसे बयानों के वीडियो हो चुके हैं वायरल

BJP प्रत्याशी के बिगड़े बोल
BJP प्रत्याशी के बिगड़े बोल
Google search engine