सूपड़ा साफ – भाजपा मुक्त हुआ भरतपुर जिला- विश्वेन्द्र सिंह का बयान: भरतपुर जिले में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने के बाद विश्वेन्द्र सिंह ने साधा निशाना, कहा- आज भाजपा मुक्त हो गया भरतपुर जिला, 8 निकायों में सब जगह कांग्रेस का बना है बोर्ड, केवल सांसद को छोड़ दें तो जिले में भाजपा हुई अस्त, भाजपा का जिले में ना ही कोई भी बोर्ड, कोई भी अध्य्क्ष या चेयरमैन, कोई नहीं भाजपा का

Vishvendra Pratap Singh
Vishvendra Pratap Singh
Google search engine