जीना यहां-मरना यहां, मेरे रोम-रोम में है भाजपा- टिकट कटने पर बोलीं योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, योगी सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह का भाजपा ने काटा टिकट, अपना टिकट कटने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए स्वाति सिंह ने कहा- ‘वह पार्टी के फैसले के हैं साथ, उनके रोम-रोम में है भाजपा, पार्टी जो भी देगी जिम्मेदारी उसे निभाउंगी’, पार्टी छोड़ने की अटकलों को पूरी तरह खारिज करते हुए स्वाति सिंह ने कहा- ‘जीना यहां, मरना यहां’, स्वाति सिंह ने पति के साथ विवाद की वजह से टिकट कटने के सवाल पर कहा- ‘कोई कंट्रोवर्सी नहीं है’, टिकट कटने के बाद स्वाति सिंह के समाजवादी पार्टी में जाने की लगाई जा रही थी अटकलें, लेकिन अब स्वाति सिंह ने खुद कर अटकलों पर लगाया विराम

टिकट कटने पर बोलीं योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह
टिकट कटने पर बोलीं योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह

Leave a Reply