‘BJP ने कहीं का नहीं छोड़ा, जीता तो योगी को दूंगा समर्थन, मौर्या ने कटवाया टिकट- धाकरे: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा से बागी होकर दिगंबर सिंह धाकरे ने खेरागढ़ से निर्दलीय ठोकी ताल, नामांकन के बाद फूट-फूट कर रोते हुए धाकरे ने कहा- भाजपा ने उन्हें नहीं छोड़ा कहीं का, आज भी हूं योगी और मोदी का सिपाही, चुनाव जीतने पर योगी के समर्थन में विधानसभा में करेंगे वोट, भाजपा के बीच के कुछ नेताओं से है मेरी नाराजगी, जिन्होंने गलत रिपोर्ट देकर कटवा दिया टिकट, केशव मौर्य के चलते भाजपा ने 22 दिन पहले पार्टी में आए ऐसे व्यक्ति को दिया है टिकट, जो उनके वर्तमान विधायक से 35 हजार वोटों से हारा था चुनाव’, धाकरे ने चुनाव में योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच बताया मुकाबला, आगरा के खेरागढ़ विधानसभा निवासी दिगम्बर सिंह धाकरे 2002 में खेरागढ़ से कुल्हाड़ी चुनाव निशान पर लड़े थे निर्दलीय चुनाव, इसके बाद बीते नगर निकाय चुनाव में बसपा से मेयर पद के लिए उतरे थे मैदान में, मेयर के चुनाव में दूसरे नम्बर पर आने के बाद धाकरे ने ली थी भाजपा की सदस्यता, धाकरे गिने जाते हैं केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के सबसे करीबियों में
RELATED ARTICLES