Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'BJP ने कहीं का नहीं छोड़ा, जीता तो योगी को दूंगा समर्थन,...

‘BJP ने कहीं का नहीं छोड़ा, जीता तो योगी को दूंगा समर्थन, मौर्या ने कटवाया टिकट- धाकरे: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा से बागी होकर दिगंबर सिंह धाकरे ने खेरागढ़ से निर्दलीय ठोकी ताल, नामांकन के बाद फूट-फूट कर रोते हुए धाकरे ने कहा- भाजपा ने उन्हें नहीं छोड़ा कहीं का, आज भी हूं योगी और मोदी का सिपाही, चुनाव जीतने पर योगी के समर्थन में विधानसभा में करेंगे वोट, भाजपा के बीच के कुछ नेताओं से है मेरी नाराजगी, जिन्होंने गलत रिपोर्ट देकर कटवा दिया टिकट, केशव मौर्य के चलते भाजपा ने 22 दिन पहले पार्टी में आए ऐसे व्यक्ति को दिया है टिकट, जो उनके वर्तमान विधायक से 35 हजार वोटों से हारा था चुनाव’, धाकरे ने चुनाव में योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच बताया मुकाबला, आगरा के खेरागढ़ विधानसभा निवासी दिगम्बर सिंह धाकरे 2002 में खेरागढ़ से कुल्हाड़ी चुनाव निशान पर लड़े थे निर्दलीय चुनाव, इसके बाद बीते नगर निकाय चुनाव में बसपा से मेयर पद के लिए उतरे थे मैदान में, मेयर के चुनाव में दूसरे नम्बर पर आने के बाद धाकरे ने ली थी भाजपा की सदस्यता, धाकरे गिने जाते हैं केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के सबसे करीबियों में

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अखिलेश-तेजस्वी दिखेंगे साथ-साथ, 26 जनवरी को करेंगे वर्चुअल रैली, सपा के पोस्टर में राजद को धन्यवाद: उत्तरप्रदेश चुनाव में उतरेंगे तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव करेंगे संयुक्त रैली, 26 जनवरी को करेंगे वर्चुअल रैली, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने बंगाल और झारखंड चुनाव में भी दिखाई थी अपनी ताकत, पटना में समाजवादी पार्टी ने लगाया एक धन्यवाद पोस्टर, पटना के वीरचंद पटेल पथ पर राजद कार्यालय के सामने लगाया गया, जिस पर अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की है तस्वीर, पोस्टर के जरिए सपा ने राजद को मदद के लिए दिया धन्यवाद, लेकिन इसी धन्यवाद के बहाने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक लड़ाई भी पोस्टर में सपा ने है दिखायी, सपा ने राजद को संविधान विरोधी और जन विरोधी सरकार को परास्त करने के लिए और उत्तरप्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए कहा है धन्यवाद
Next article
यूपी में BJP ने जारी की 85 नामों की लिस्ट, अदिति को रायबरेली, असीम को कन्नौज से बनाया प्रत्याशी: भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी कर दी एक और लिस्ट, इस लिस्ट में 85 कैंडिडेट्स के हैं नाम, इनमें से 15 महिलाओं को दिया गया टिकट, इनमें रायबरेली से अदिति सिंह को दिया गया है टिकट, एक दिन पहले ही कांग्रेस से भाजपा में आईं हैं अदिति, पिछले चुनाव में अदिति ने रायबरेली से कांग्रेस के टिकट पर जीता था चुनाव, पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर आए चर्चित असीम अरुण को कन्नौज से बनाया प्रत्याशी, विधानसभा उपाध्यक्ष के पद और समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में आने वाले नितिन अग्रवाल को हरदोई सदर से पार्टी ने उतारा मैदान में, बिधूना से रिया शाक्य को मिला टिकट
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img