ओम थानवी की ‘कलम’ से ‘कुपित’ भाजपा!, राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारे पहुंचे बीजेपी नेता: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यलाय के कुलपति ओम थानवी के खिलाफ भाजपा का गुस्सा !, थानवी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने राजभवन पहुंचे BJP नेता, राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिकायत करने पहुंचे नेता, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में की मुलाकात, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी सहित कुल 5 सदस्य मिले राज्यपाल से, पत्रकारिता विवि के कुलपति ओम थानवी की कार्यशैली को लेकर दिया ज्ञापन, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी सोशल मीडिया पर रहते हैं सक्रिय, पीएम मोदी की घोर विरोधी हैं थानवी, अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए थानवी मोदी सरकार पर साधते रहते हैं निशाना, वामपंथी विचारधारा से प्रभावित ओम थानवी हैं सीएम गहलोत के करीब
RELATED ARTICLES