भाजपा ने लगाए ‘आप’ नेता पर राम और कृष्ण को भगवान ना मानने की कसम दिलाने के आरोप: दिल्ली की सियासत उस वक़्त गरमा गई जब एक भाजपा ने प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर लगाया अजीबो गरीब आरोप, भाजपा ने मंत्री राजेंद्र पाल का एक वीडियो भी शेयर किया है सोशल मीडिया पर, इस वीडियो में दिल्ली सरकार के मन्त्र राजेंद्र पाल गौतम लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर ना मानने और इनकी कभी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाते हुए दे रहे हैं दिखाई, अब इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, ”इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP? हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ शपथ ले भी रहे है और दिला भी रहे है ये हैं AAP के मंत्री,’ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिखा- एक बार फिर AAP का हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब, अरविंद केजरीवाल के मंत्री लोगों से शपथ दिलवा रहे हैं कि मैं किसी ब्रह्मा, विष्णु, महेश को नहीं मानूंगा! तो फिर चुनाव के दौरान मंदिरों में क्या दर्शाने के लिए जाते हो? इतनी नफरत क्यों?’

आप नेता पर भड़की बीजेपी
आप नेता पर भड़की बीजेपी

Leave a Reply