बिहार चुनाव: गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट, रॉबिनहुड पांडेय की छवि भी नहीं आई काम, खाकी छोड़कर खादी का दामन थामने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की सियासी उम्मीदों पर फिर फिरा पानी, बक्सर सीट से जेडीयू का टिकट मिलने की आस लगाए बैठे थे गुप्तेशवर पांडेय, हाल में जदयू की सदस्यता भी की थी ग्रहण लेकिन ये सीट चली गई बीजेपी के खाते में, जदयू की ओर से जारी 122 उम्मीदवारों की लिस्ट में भी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नदारद, 11 साल पहले भी चुनाव लड़ने के लिए पांडेय ने छोड़ी थी नौकरी लेकिन टिकट नहीं मिला तो फिर पहन ली थी वर्दी

Gupteshwar Pandey
Gupteshwar Pandey

Leave a Reply