बिहार विधानसभा चुनाव 2020: लालू की आरजेडी पर निशाना साधते हुए सासाराम की जनता से बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- कनेक्टिविटी, NDA की डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता रही है, आज बिहार के करीब-करीब हर गांव तक सड़क पहुंच रही है, नेशनल हाईवे चौड़े हो रहे हैं, बिहार की नदियों पर आज एक के बाद एक नए और आधुनिक पुल बन रहे हैं, बिहार अब विकास की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है, अब बिहार को कोई बिमारू, बेबस राज्य नहीं कह सकता, लालटेन का जमाना अब गया, जब बिहार के लोगों ने इन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया, नीतीश जी को मौका दिया तो ये बौखला गए, इसके बाद दस साल तक इन लोगों ने यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार पर, बिहार के लोगों पर अपना गुस्सा निकाला, बिहार के लोगों ने ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे

Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections Narendra Modi Pm Modi Pm Modi 39 S Rally In Bihar 1603434509
Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections Narendra Modi Pm Modi Pm Modi 39 S Rally In Bihar 1603434509
Google search engine

Leave a Reply