राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, डॉ सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय भरा नामांकन, BJP करेगी समर्थन: राजस्थान राज्यसभ चुनाव को लेकर रोचक हुआ मुकाबला, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा पहुंचे राजस्थान विधानसभा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भारत अपना नामांकन, बीजेपी करेगी चंद्रा का समर्थन, इससे पहले सुभाष चंद्रा ने बीजेपी के दिग्गजों से की मुलाकात, वहीं आज सुबह से ही कुछ मीडिया समूह सुभाष चंद्रा के बीजेपी से दूसरे उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरने की चला रहे थे खबर, तो वहीं पॉलिटॉक्स ने एक दिन पहले ही सुभाष चंद्र के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के दे दिए थे संकेत, पॉलिटॉक्स के अनुसार सुभाष चंद्रा को बीजेपी 30 सरप्लस विधायकों का देगी समर्थन, तो निर्दलीय होने के नाते प्रदेश के अन्य निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों का समर्थन हासिल करने में भी होगी आसानी, RLP के तीनों विधायकों का भी चंद्रा को मिल सकता है समर्थन, वहीं बीटीपी और माकपा का भी समर्थन ले सकते हैं चंद्रा, ऐसे में अब दोनों बड़ी पार्टियों के साथ अन्य विधायकों की बाड़ाबंदी भी होना है तय

राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट
राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट

Leave a Reply