गुर्जर आंदोलन को लेकर बड़ा अपडेट – बैंसला ने सरकार का आमंत्रण किया अस्वीकार: भरतपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निवास, सरकार की ओर से वार्ता का दिया निमंत्रण, लेकिन कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कर दिया साफ इनकार, आमंत्रण पत्र स्वीकार करने से साफ इनकार किया गुर्जर नेता बैंसला ने, साथ आमंत्रण पत्र को चस्पा करने से भी किया कलेक्टर को साफ इनकार, बैंसला की दो टूक- अब जिसको भी बात करनी है यहीं आना होगा, गुर्जर प्रतिनिधि अब नहीं जाएंगे जयपुर, और अगर सरकार हमारी आरक्षण सम्बन्धी मांग को करती है अस्वीकार तो एक नवंबर को आंदोलन के लिए रहे तैयार
RELATED ARTICLES