भंवरी देवी मामले में बड़ा अपडेट, सह आरोपी परसराम विश्नोई को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत: भंवरी देवी हत्याकांड मामला, सहआरोपी परसराम विश्नोई को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जेल में 8 साल गुजारने के बाद मिली जमानत, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बैंच ने दिए जमानत के आदेश, परसराम को ज़मानत पर रिहा करने के आदेश, सीबीआई को लगा सबसे बड़ा झटका, राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड ने 2011 में प्रदेश की राजनीति में ला दिया था भूचाल, भंवरी देवी एक सामान्य सी नर्स जिसका संबंध था राजस्थान की राजनीति में बड़े-बड़े नेताओं से, भंवरी देवी ने दावा किया था कि उसके पास एक ऐसी सीडी है जिसके बाहर आने पर तीन दिन में गिर जाएगी सरकार, भंवरी देवी के लापता होने के बाद उसकी कर दी गई हत्या, ये मामला इतना बढ़ा कि इसकी जांच सौंपी गई सीबीआई को, कांग्रेस के दो नेताओं, मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को जाना पड़ा जेल, इस पूरे मामले में सह आरोपी है परसराम

भंवरी देवी मामले में बड़ा अपडेट(file photo)
भंवरी देवी मामले में बड़ा अपडेट(file photo)
Google search engine