कोरोना को लेकर राजस्थान से बड़ा अपडेट, प्रदेश में 123 नए कोरोना मामले आए सामने तो जोधपुर में एक की मौत, जयपुर में 40, भरतपुर में 34, सीकर और पाली में 11-11, झुंझुनूं में 9, नागौर में 5, कोटा में 3, अलवर में 2, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर और झालावाड़ में 1-1 केस की पुष्टि, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2610 जबकि प्रदेश में अब तक कुल 11368 केस आ चुके है सामने, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 256 पहुंचा
RELATED ARTICLES