मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का बड़ा बयान- जब कोरोना वायरस से बचाव के लिए रणनीति बनानी थी, तब ट्रंप की आरती उतारी जा रही थी, जब मास्क बनवाने थे तब अहमदाबाद में ग़रीबी छुपाने के लिए दीवार बनवाई जा रही थी, जब वेंटीलेटर ख़रीदने थे तो म.प्र के विधायकों को ख़रीदा जा रहा था, जब डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए उपकरण मुहैया कराने थे तो ताली, थाली पिटवाई जा रही थी, अब प्रवचन दिये जा रहे हैं और सरकार की नाकामी पर बात करो तो कहते हैं कि सकंट की इस घड़ी में राजनीति ना करो

234920181008 0 Jeetupa(1)
234920181008 0 Jeetupa(1)

Leave a Reply