यूपी के लखीमपुर में जितिन प्रसाद के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन की साजिश का बड़ा खुलासा: लखीमपुर खीरी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल के वायरल ऑडियो में हुआ खुलासा, पटेल पर बनाया गया था दबाव और भाड़े पर लाए गए मजदूरों से करवाया गया प्रदर्शन, वायरल ऑडियो में प्रहलाद पटेल ने यूपी के सहप्रभारी धीरज गुर्जर समेत कई नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, प्रहलाद पटेल के अनुसार- धीरज गुर्जर ने खुद जितिन प्रसाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव जारी करने के लिए कहा था, बल्कि खुद धीरज गुर्जर ने प्रस्ताव का प्रारुप लिखकर भेजा था पटेल को, वहीं उपाध्यक्ष सूरज सिंह और रवि तिवारी ने प्लानिंग के तहत कुछ मजदूरों को बुलाकर करवाई नारेबाजी, जितिन प्रसाद के खिलाफ करवाई नारेबाजी, ऐसे में अब सियासी गलियारों में चली नई चर्चा, आखिर धीरज गुर्जर ने किसके कहने पर जितिन प्रसाद का किया विरोध? वहीं किसके इशारे पर सूरज सिंह और रवि तिवारी ने बुलवाए भाड़े के मजदूर? क्या देश के हर राज्य के कांग्रेस नेताओं में है आपसी खींचतान?
RELATED ARTICLES